ब्रेकिंग न्यूज़

श्री सालासर बालाजी धाम में मनाया गया भव्य रंगभरा फागोत्सव श्रृद्धालुओं जमकर झूमे नाचे

श्री सालासर बालाजी धाम में मनाया गया भव्य रंगभरा फागोत्सव श्रृद्धालुओं जमकर झूमे नाचे


मुजफ्फरनगर के पचैंण्डां रोड़ स्थित विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज के मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम में मनाया गया रंगों से सराबोर भव्य फागुनोत्सव । उक्त जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने देते हुए बताया कि फागोत्सव का शुभारंभ मुख्य यजमान श्रीमती एवं श्री अंकुर गर्ग जी (उघोगपति )ने विधिवत पूजन अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके साथ मुजफ्फरनगर व मेरठ से पधारे गायकों द्वारा संगीतमय भजनों की अमृत वर्षा की गई। भजनों के मध्य में बाहर से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों ने राधे कृष्णा, शिव पार्वती व श्री पंचमुखी हनुमान जी की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जिसमें कलाकारों द्वारा श्री बालाजी महाराज के पंचमुखी रूप में झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित श्रृद्धालुओं का मन मोह लिया । सभी श्रृद्धालुओं ने बाबा संग फूलों व केसरियां रंग में होली खेली व जमकर झूमे नाचे।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती अंजु अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमित गर्ग उघोगपति व व्यापारी नेता सहित मुजफ्फरनगर के सैकड़ों प्रसिद्ध श्रृद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।
आज के संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग व राजीव बंसल की देखरेख में सभी सेवादारों ने सभी व्यवस्थाओं को बखूबी निभाने में अपना योगदान दिया जिनमें हिमांशु गर्ग, दिनेश कुमार , बृजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग ,डा० कमल गुप्ता, नितिन तायल, अजय मित्तल, पवन गोयल , कार्तिक गोयल, मयूर जैन, वरुण गर्ग, दिपांशु शर्मा, अक्षत बंसल, अभी शर्मा, शिवम शर्मा, राहुल शर्मा आदि सेवादारों सहित सभी महिला सेवादारों की भूमिका सराहनीय रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!