टैक्स बार एसोसिएशन (रजि) में मना ऐतिहासिक होली मिलन कार्यक्रम – शलभ कौशिक
टैक्स बार एसोसिएशन (रजि) में मना ऐतिहासिक होली मिलन कार्यक्रम - शलभ कौशिक

टैक्स बार एसोसियेशन (रजि०) मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम कमला फार्म, लिंक रोड पर सम्पन्न हुआ। जिसमें टैक्स बार संघ के सैकडो अधिवक्ता अपने परिवार सहित उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट द्वारा की गई। कार्यक्रम को संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता एन०के० अरोरा द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप से संचालित किया गया जिसमें प्रोग्राम चैयरमैन शहजाद आलम एडवोकेट का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में भव्य रूप में राधाकृष्ण विराजमान रहे तथा राधाकृष्ण के गीत एंव भजनो पर अधिवक्ताओं एंव उनके परिवारजनो ने कृष्ण एंव राधा के साथ नृत्य किया और सभी ने इस पल को बहुत उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में एन०के०अरोरा द्वारा कार्यक्रम में एक क्वीज प्रतियोगिता भी कराई जाती रही और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया,कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भी अपनी प्रस्तुती दी गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी बच्चों को पुरस्कार दिये गये शलभ कौशिक व शहजाद आलम द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किये गये होली मिलन कार्यक्रम में फूलो की होली राधाकृष्ण के साथ भव्य रूप से मनाई गई, सारा कार्यक्रम स्थल कृष्णमय हो गया ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात् बरसाने (वृन्दावन) वाली होली हमारे जनपद में खेली जा रही हो। कार्यक्रम का समापन राधेकृष्ण के जय घोष के साथ तथा भारत माता की जयकारे लगाकर किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण प्रवीण कुमार, प्रशान्त कुमार, आर० के०शर्मा, अशोक कुमार खन्ना, मनीष कुमार गुप्ता सुधीर गर्ग, सतीश अनेजा, नवनीत गर्ग, ब्रजमोहन गर्ग, सलील वत्स, मधुसुदन गर्ग, आर०सी०मिश्रा, सुनील शर्मा, वत्स, नीरज पाल, हर्षित गर्ग, शलभ गर्ग आदि अधिवक्ता गण परिवार सहित उपस्थित रहे