*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने ने दी वार्षिक प्रस्तुति
*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने ने दी वार्षिक प्रस्तुति

आज दिनांक 5 फरवरी 2020 को आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में प्री – प्राइमरी कक्षाओं का वार्षिक प्रस्तुति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य, निदेशक श्री सुघोष आर्य एवं उपस्थित अतिथि गणों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र का गायन किया गया। तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एकैक सुंदर कविताओं एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गयी । साथ ही सभी बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के वन्य पशुओं की वेशभूषा पहनकर एक लघु नाटिका का मंचन किया जिसका शीर्षक “वेयर इज माय होम” था। जिसमें बच्चों ने बड़े ही अनोखे ढंग से दर्शाया की बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों अर्थात उनका पता, मोबाइल नंबर,अभिभावको के नाम आदि का ज्ञान होना कितना आवश्यक है। अंत में प्रधानाचार्या जी ने विभिन्न कौशलों के द्वारा बच्चों का समग्र विकास कैसे हो इस और अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सhभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।