ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

वैक्सीन लगवाएंगे करोना भगाएंगे

वैक्सीन लगवाएंगे करोना भगाएंगे

सभी ज्वेलर्स बंधुओं को सूचित किया जाता है कि 13 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को मेढ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला भगत सिंह रोड निकट सब्जी मंडी पर 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि आप सभी ज्वेलर्स बंधु अपने परिवार के अपने मित्रों पड़ोसियों एवं अपने यहां कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को जिनको अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उनको वैक्सीन कैंप में भेजकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाए यह कैंप विशेष रूप से ज्वेलर बंधुओं के परिवारों को और उनके कर्मचारियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है कि हमारे परिवार का प्रत्येक सदस्य करोना कि इस महामारी से सुरक्षित रह सके आप सभी ज्वेलर बंधुओं से निवेदन इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें आप के जितने भी ग्रुप हो सब में फॉरवर्ड करें अपने कर्मचारियों को अवगत करें अपने परिवार के सभी सदस्यों को अवगत करें और इस महा अभियान का हिस्सा बनकर करोना महामारी की लड़ाई से लड़ने में भागीदार बनकर अपना योगदान प्रदान करें*

*निवेदक*
*पराग गोयल*
*सदस्य जिला एडवाइजरी कमेटी*
*मनोज जैन*
*अध्यक्ष*
*मनोज पुंडीर*
*जॉइंट सेक्रेटरी*
*एवं*
*समस्त इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन परिवार मुजफ्फरनगर*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!