पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया दलित महिला का हत्यारा अमीर आलम
पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया दलित महिला का हत्यारा अमीर आलम

मुज़फ्फरनगर- शासन की नीतियो के अनुरुप महिला सम्बन्धित अपराधो मे सख्ती बरतते हुए महिला सम्बन्धित अपराधो हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान / वंछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा जघन्य महिला हत्या जिसके सम्बन्ध मे थाने पर पंजीकृत अपराध संख्या 43/22 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे वांछित अभियुक्त 1. अमीर आलम पुत्र जहीर आलम उर्फ भूरा निवासी मौ0 खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को जहीरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त किये जाने वाले आलाकत्ल पंजा (फावडा) को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभि0गण को मा0न्या0 के भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – 1. अमीर आलम पुत्र जहीर आलम उर्फ भूरा निवासी मौ0 खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर