ब्रेकिंग न्यूज़

मिर्ची बाबा बैठे अनशन पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज

मिर्ची बाबा बैठे अनशन पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज


भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार गौवंश की हत्या और गौशाला में गायों की मौत के मामले सामने आ रहे है। जिसे लेकर मिर्ची बाबा अपने घर के बाहर ही अनशन पर बैठ गए हैं। जानकारी मिली है कि उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है।
दरअसल उक्त मांगों को लेकर मिर्ची बाबा ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर अनशन पर बैठने का ऐलान किया था। जिसके बाद पुलिस ने मिर्ची बाबा को घर में कैद कर लिया। अब इसके विरोध में वो अपने ही घर के बाहर अनशन पर बैठे हुए।
बाबा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में गौशाला में गायों की मौत हो रही है कोई देखने वाला नहीं है। वो हर कीमत में गौवंश की रक्षा करेंगे। इसी के साथ साथ मिर्ची बाबा ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे पाखंडी बोल रहे नरोत्तम मिश्रा गायों की मौत पर चुप क्यों है? एक तरफ नरोत्तम मिश्रा फोन पर मुझे प्रणाम करते हैं और दूसरी तरफ मुझे पाखंडी बोलते है।

जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि क्या ये वहीं मिर्ची बाबा है जो दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने पर आत्महत्या करने वाले थे। वे स्वस्थ्य और प्रसन्न रहे। मिर्ची बाबा से अनुरोध है ईश्वर में ध्यान लगाए पाखंडों की तरफ न जाए।
आपको बता दें कि मिर्ची बाबा हमेशा सुर्खियों में रहे हैं इससे पहले वो दिग्विजय सिंह के चुनाव को लेकर दिए गए बयान के समय काफी सवालों के कठघरे में खड़े हो गए थे। मिर्ची बाबा ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय ये कहा था कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव हार जाएंगे तो जिंदा समाधि ले लेंगे जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। हालांकि फिर मिर्ची बाबा को माफी मांगना पड़ी थी।

इसके साथ ही मिर्ची बाबा के कई कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए हैं। इससे ये सवाल उठता रहा है कि वो कांग्रेस के नजदीक हैं। लेकिन बाबा की तरफ से हमेशा यह दावा किया जाता है उनके शिष्य कांग्रेस और बीजेपी दोनों तरफ है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!