अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशधर्ममथुरा

जगत प्रसिद्ध ठा.बांकेबिहारी मंदिर में आन लाइन दर्शन कराने के आदेश, आरटीपीसीआर रिर्पोट लाना अनिवार्य

जगत प्रसिद्ध ठा.बांकेबिहारी मंदिर में आन लाइन दर्शन कराने के आदेश, आरटीपीसीआर रिर्पोट लाना अनिवार्य

मथुरा। जनपद में पुनः कोविड-19 के बढते प्रसार को रोकने के दृष्टिगत सिविल जज जूनियर डिविजन अर्चना सिंह ने विश्व प्रसिद्ध ठा.बांकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दशनार्थियों को दर्शन कराने के मंदिर प्रबंधक को आदेश दिये है। उक्त आदेश मंदिर में बढ रही अप्रत्याशित भीड़ के दबाव को देखते हुए दिये गये है।
इसके अलावा मंदिर आने वाले बाहरी दर्शनार्थियों को आरटीपीसीआर रिर्पोट लाना अनिवार्य किया गया है।
सिविल जज द्वारा मंदिर प्रबंधक को जारी आदेश में प्रवेश मार्ग पर काविड टेस्टिंग डैस्क बनाने, कोविड नियमों का कडाई से पालन कराने एवं शान्ति पूर्ण दर्शन व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर में पुलिस/पैरा मिलट्री फोर्स तैनात कराने, सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने, मंदिर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग मास्क हैन्ड सेनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन कराने, मंदिर में निकास हेतु निकास मार्गों से लगती गलियों में भीड को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की स्थायी डयूटी लगवाने के अलावा मा. न्यायालय द्वारा रिट सं. 52024 वर्ष 2004 में पारित मंदिर परिसर के नक्शा में वर्तमान में बढ रही भीड़ के अप्रत्याशित दबाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त नक्शा में संशोधन करके मंदिर में स्थायी वन-वे व्यवस्था जिसमें मंदिर के गेट सं. 2 व 3 से प्रवेश व गेट सं. 1 व 4 से निकास कराने और गेट सं. 5 को गोस्वामी समाज के लिए आरक्षित रखने के आदेश दिये गये है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!