उत्तर प्रदेशराज्य

इस भारतीय गेंदबाज के पिता की कोरोना से गई जान, टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने जताया दुख

इस भारतीय गेंदबाज के पिता की कोरोना से गई जान, टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने जताया दुख

भारत में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना जिंदगियां लील रहा है. एक बार फिर से उसने देश के समूचे राज्यों में अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. दुनिया भर में फैली इसी महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट के एक खिलाड़ी को अपने पिता को खोना पड़ा है. वो पिता जो उसके संघर्ष का साथी था. उन्होंने अब इस दुनिया को छोड़ दिया है. और, इसकी वजह कोरोना बना है.

जिस भारतीय क्रिकेटर के पिता की जिंदगी कोरोना ने लील ली है, उनका नाम राहुल शर्मा है. राहुल फिलहाल टीम इंडिया के सदस्य नहीं हैं. लेकिन, ये अंतर्राष्ट्रीय पिंच पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

राहुल ने अपने पिता के निधन की जानकारी खुद ट्वीट कर ही है.

पिता के निधन को लेकर राहुल का ट्वीट

राहुल ने ट्वीट किया, ” आपके बिना जिंदगी अब वैसी नहीं होगी डैड. जो भी मैंने सीखा है, आप ही से सीखा था. आप मेरी जिंदगी थे. आपकी स्प्रिट, इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत, सब मुझे हमेशा याद रहेंगे डैड. रब्बा मेरे डैड का ख्याल रखना. ”राहुल शर्मा के पिता के निधन की खबर जब टीम इंडिया में मौजूद उनके साथी खिलाड़ियों तक पहुंची तो उन्हें भी गहरा धक्का लगा. सबसे सोशल मीडिया के जरिए इस दुख में राहुल शर्मा का साथ दिया और ढाढस बंधाया. फिर चाहे वो अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे सूर्यकुमार यादव हों या फिर टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!