ब्रेकिंग न्यूज़
“पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 04 भैंस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार”
"पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 04 भैंस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार"


थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 04.01.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 पशु चोर अभियुक्त को टाटा 407(जिसमें चोरी की गई 04 भैंस थी) सहित ए टू जेड टी पोइंट से गिरफ्तार किया गया।
यह पशु चोरी करने वाला गिरोह पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पशु चोरी करते है जिनकी कीमत 80-90 हज़ार होती है तथा चोरी करने के पश्चात् पशु पैंठ में चोरी किए गए पशुओं को बेक देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. नदीम पुत्र जमशेद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 04 रास भैंस
2. 01 सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल।
3. 01 टाटा 407 ट्रक ।
नोटः- स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी तथा फरार अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

