*कोडीन मामले पर सपा पर सीएम योगी का हमला, बोले– जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा*
*कोडीन मामले पर सपा पर सीएम योगी का हमला, बोले– जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा*


लखनऊ, 19 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले कोडीन तस्करी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों के सपा से संबंध सामने आए हैं और जांच पूरी होने पर सच्चाई उजागर हो जाएगी। सीएम योगी ने कहा, “दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोडीन फॉस्फेट एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आने वाली औषधि है, जिसका दुरुपयोग नशीले पदार्थ के रूप में किया जा रहा था। यूपी पुलिस, एसटीएफ और एफएसडीए द्वारा कार्रवाई जारी है और पूरे मामले की निगरानी राज्य-स्तरीय एसआईटी कर रही है।
उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विकास से जुड़े मुद्दों, अनुपूरक मांगों और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा की जाएगी। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।

