उत्तर प्रदेशउद्योग जगतदेशधर्मराजनीतिराज्यविशेषज्ञ रायसामाजिक

*योगी सरकार की नई योजना से किसानों को बड़ा लाभ,10 गायों पर मिलेगी 11.80 लाख रू की मदद*

*योगी सरकार की नई योजना से किसानों को बड़ा लाभ,10 गायों पर मिलेगी 11.80 लाख रू की मदद*

उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना 2025-26 शुरू की है, इसके अंतर्गत 10 गायों की इकाई स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। आवेदन 14 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। योजना के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं जिनका पालन करना आवश्यक है
उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना 2025-26 की शुरुआत की है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

इस योजना के तहत 10 गायों (साहीवाल, गिर, थारपारकर प्रजाति) की इकाई स्थापित करने के लिए 23.60 लाख रुपये की परियोजना लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 11.80 लाख रुपये) दो चरणों में प्रदान किया जाएगा।

पहले चरण में आधारभूत संरचना तैयार होने पर 25 प्रतिशत (5.90 लाख रुपये) और गायों की खरीद के बाद दूसरे चरण में 25 प्रतिशत (5.90 लाख रुपये) अनुदान मिलेगा। लाभार्थी को 15 प्रतिशत अंश और 35 प्रतिशत बैंक ऋण देना होगा।
आवेदन 14 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। गायों का क्रय यथासंभव प्रदेश के बाहर ब्रीडिंग ट्रैक्ट से करना होगा और प्रत्येक गाय का ईयर टैग व बीमा अनिवार्य है।

गाय प्रथम या द्वितीय ब्यात (गर्भावस्था या प्रसव) की होनी चाहिए, जिसका ब्यात 45 दिन से अधिक न हो। आवेदक के पास गोपालन या महिष पालन में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाए।
योजना के लिए 0.20 एकड़ भूमि आधारभूत संरचना और 0.80 एकड़ चारा उत्पादन के लिए जरूरी है, जो स्वयं की, पैतृक, साझेदारी या सात वर्ष के पंजीकृत अनुबंध पर होनी चाहिए और जलभराव से मुक्त हो

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!