ब्रेकिंग न्यूज़
SDM सदर ने पुरकाजी नगर पंचायत में राशनकार्ड बनवाने के लिए लगवाया कैम्प, करीब 200 लोगों के फार्म ऑनलाइन किये गए
SDM सदर ने पुरकाजी नगर पंचायत में राशनकार्ड बनवाने के लिए लगवाया कैम्प, करीब 200 लोगों के फार्म ऑनलाइन किये गए

मुज़फ्फरनगर-पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी अपने कस्बे में गरीब लोगों के राशनकार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत है, बार बार कहने पर भी गरीब लोगों के राशनकार्ड ना बनने की शिकायत उन्होंने sdm सदर से की ओर फिर 30 दिसम्बर को तहसील सदर में सप्लाई इंस्पेक्टर के ऑफिस पर भाकियू के नेतृत्व में धरने की उन्होंने चेतावनी दी लेकिन sdm सदर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आज नगर पंचायत पुरकाजी में पूर्ति विभाग की टीम भेजकर फार्म ऑनलाइन भरवाए। नगर पंचायत के हॉल में ही जनसेवा केंद्र वालो को बुलाकर ऑनलाइन फार्म भरवाए गए। 3 बजे तक लगे कैम्प में 200 के करीब लोगो ने फार्म भरे हैं। इस मौके पर sdm सदर परमानंद झा, चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी, कानूनगो, लेखपाल, अधिशासी अधिकारी पुरकाजी आदि मौजूद रहे।।