
मुजफ्फरनगर जनपद के समस्त जन सामान्य सहित जनपद के कमर्शियल वाहन स्वामियों/ऑपरेटर्स को सूचित किया जाता है कि परिवहन विभाग,उत्तर प्रदेश के द्वारा शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल 2020 से पूर्व पंजीकृत ऐसे सभी प्रकार के वाहन जिन पर रोड टैक्स बकाया है,
उनको एक मुश्त शास्ति समाधान योजना-2022 के अंतर्गत बकाया रोड टैक्स पर लगने वाली पेनाल्टी(शास्ति)में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
वाहनों के बकाया रोड टैक्स पर लगने वाली पेनल्टी पर शत- प्रतिशत छूट का लाभ वाहनों के बकाया कर को जमा करने वाले वाहन स्वामी को तत्काल प्रदान किया जा रहा है।
इस छूट का अधिकाधिक लाभ जनपद के वाहन स्वामियों को दिलाने के लिए राजस्व हित एवं जनहित में एक मुश्त शास्ति समाधान योजना 2022 में आवेदन करने एवं बकाया कर जमा करने के लिए एआरटीओ ऑफिस, मुजफ्फरनगर दिनांक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार को भी खुला रहेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित वाहन स्वामी कार्यालय में आकर इस योजना के तहत आवेदन का एवं बकाया रोड टैक्स जमा का कार्य करा सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2022 है।
जून माह 2022 से चल रही इस लाभप्रद योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक 353 वाहन स्वामियों ने पेनल्टी माफी की इस योजना के अन्तर्गत आवेदन/रेजिस्ट्रेशन करके लाभ उठाया है और इस योजना में अब तक कुल 70.07 लाख रुपये बकाया रोड टैक्स परिवहन विभाग-मुज़फ्फर नगर द्वारा जमा कराया जा चुका है।
अतः आप सभी से परिवहन विभाग-मुज़फ्फर नगर अपील करता है कि आप इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराए और बकाया कर जमा करके पेनल्टी माफी की इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।