*मुजफ्फरनगर – चौधरी छोटू राम पी.जी.कॉलेज में योग महोत्सव “(21 मई से 21 जून) गंगा तट से संगम होते हुए यमुना तक योग प्रवाह के परिपेक्ष में मनाया गया*
*मुजफ्फरनगर - चौधरी छोटू राम पी.जी.कॉलेज में योग महोत्सव "(21 मई से 21 जून) गंगा तट से संगम होते हुए यमुना तक योग प्रवाह के परिपेक्ष में मनाया गया*

चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज सर्कुलर रोड में आज “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” विषय पर प्रात 6:00 से 7:30 बजे तक महाविद्यालय की योग वाटिका पार्क में विभिन्न योग क्रियाओं का आयोजन किया गया ,यह कार्यक्रम कुलाधिपति की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्य रूप “योग महोत्सव “(21 मई से 21 जून) *गंगा तट से संगम होते हुए यमुना तक तक योग प्रवाह* के परिपेक्ष में मनाया गया ।अंतर्राष्ट्रीय योग मानकों को दृष्टिगत रखते हुए योग संस्थान के योग गुरु श्री सुरेंद्र पाल आर्य ने महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्रर कर्मी तथा छात्र– छात्राओं को योग की अनेकों साधना सिखाई, इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी सराहनीय रही ,योग गुरु के साथ आए योग साधक श्री सहदेव सिंह ,परविंदर बालियान एवं ज्योति वर्मा ने अनेक प्रकार की योग क्रियो को लाभ व हानि के साथ समझाते हुए प्रदर्शन किया, इसके पश्चात सभी साधकों को महाविद्यालय के प्रो (डॉ) विजय कुमार ढाका व डॉ गिरिराज किशोर के नेतृत्व में औषधि उपवन का भ्रमण कराया गया तथा सभी को औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी यह वृहद योग महोत्सव मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो वाई विमला की अध्यक्षता में संचालित किया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग साधकों का स्वागत करते हुए *महाविद्यालय प्राचार्य प्रो केपी सिंह* ने व्यक्ति के सबसे पहला सुख *निरोगी काया* पर जोर देते हुए आवाहन किया कि हम लोगों के जीवन का योग रोज का कार्यक्रम होना चाहिए ना कि मात्र एक दिन का इस अवसर पर सभी साधकों को नित्य प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी दिलाया गया कार्यक्रम में 300 से अधिक साधकों ने प्रतिभाग किया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओमबीर सिंह ,डॉ श्रीकांत डा सहदेव मान डॉ हरिओम शर्मा डॉ हरिशंकर डा टेसू शर्मा डा आईडी शर्मा , शायनी दास ,डॉ रेखा भवनानी, डॉ आर्य पी एस एवं अन्य शिक्षक साथी व समाज के गणमान्य लोग तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।