ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, इस सीट से आजमा सकते हैं अपनी किस्मत

भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, इस सीट से आजमा सकते हैं अपनी किस्मत


चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्‍यसभा सांसद दुष्‍यंत गौतम समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि भाजपा दिनेश मोंगिया को आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान पर उतारने वाली है। ऐसे में उन्हें कहां का टिकट दिया जाएगा, इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा संभावना है कि भाजपा उन्हें डेरा बस्‍सी से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। डेरा बस्ती पंजाब की हॉट सीटों में से एक है और यह सीट पटियाला के अंतर्गत आती है। इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का कब्जा है लेकिन कृषि कानूनों के चलते भाजपा और शिअद का गठबंधन समाप्त हो चुका है।
ऐसे में पार्टी यहां से मजबूत उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच राजनीतिक गठबंधन हो गया है और अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से सांसद हैं और वो अभी भी कांग्रेस की सदस्य हैं। ऐसे में डेरा बस्सी सीट पर भाजपा को फायदा मिल सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!