ब्रेकिंग न्यूज़

मोरना ब्लॉक में रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में युवाओं ने चौधरी जयंत चौधरी का मनाया जन्मदिवस

मोरना ब्लॉक में रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में युवाओं ने चौधरी जयंत चौधरी का मनाया जन्मदिवस


आज ब्लॉक मोरना में युवाओं द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौ. जयंत सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हवन पूजन करते हुए धूम धाम से मनाकर केक काटा गया । जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर जी के कर कमलों द्वारा ब्लॉक मोरना के कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया सभी युवा साथियों ने जिला अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव डॉ. अमित ठाकरान, ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर गुज्जर , महकपाल प्रधान जी,गौरव राठी, अंकित राठी, सुधीर राठी, राहुल राठी, अमित गुज्जर , शुभम राठी, सचिन राठी , अपिल चौटाला बाल्मीकि, सन्नी बाल्मीकि , नीशू चौधरी, सौरभ जंधेडी, मोंटी राठी, टिंकल राठी, आर्यन कसाना, आदित्य कसाना, बालेन्द्र वजीराबाद, मोनू राठी, लवी राठी, मोनू प्रधान वजीराबाद , नीरज प्रधान छछरौली , टोनी मेजर , हनी राठी, वाशु राठी, तुषार, शेरू , गोल्डी प्रधान , प्रिंस राठी ,मोनू राठी, कंवरपाल राठी , डॉ. संजय राठी, कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह , ललित सहरावत , इकबाल सिंह आर्य , उदेश , बॉबी , अमित राठी, प्रिंस मेहंदियान ,अंकित अंतल , उमंग , नरेन्द्र बालियान आदि सैकड़ों रालोद कार्यकर्ता , पदाधिकारी मौजूद रहें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!