*मेरठ जोन की 28वी एक्वाटिक कलस्टर (तैराकी एवं क्रासकंट्री) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का समापन एसएसपी मेरठ डा.विपिन ताडा के नेतृत्व में किया गया*
*मेरठ जोन की 28वी एक्वाटिक कलस्टर (तैराकी एवं क्रासकंट्री) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का समापन एसएसपी मेरठ डा.विपिन ताडा के नेतृत्व में किया गया*

मेरठ जोन की 28वी एक्वाटिक कलस्टर (तैराकी एवं क्रासकंट्री) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 के तीसरे एवं अंतिम दिन वाटरपोलो प्रतियोगिता का फाईनल जनपद मेरठ व कमि० गौतमबुद्धनगर के बीच खेला गया जिसमें जनपद मेरठ की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का समापन डा० विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के नेतृत्व में आयुष विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक नगर तथा नवीना शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा किया गया।
इस दौरान हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, यशपाल सिंह उ०नि०स०पु०, फौजदार सिंह एन०आई०एस प्रशिक्षक, योगेन्द्र सिंह एन०आई०एस० प्रशिक्षक, अरूण कुमार पूर्व तैराकी खिलाडी उ०प्र० पुलिस टीम, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार एवं समस्त टीम मैनेजर्स व पुलिस लाईन जनपद मेरठ के कर्मचारी उपस्थित रहे।
1- वाटरपोलो पुरूष वर्ग प्रथम स्थान –
जनपद मेरठ
6- हरेन्द्र
1- विनीत
2- विशांत
3- अनुज
4- गिरीश त्यागी
5- विशाल
7- सचिन
9- नरेन्द्र
11- रोहित
2- वाटरपोलो पुरूष वर्ग द्वितीय स्थान-
8- मनीष
10- चरणजीत
12- कमलदीप वत्स
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
1- हर्षित
2- मनोज
3- जितेन्द्र
4- अंकित
5- सतेन्द्र
6- योगेश
7- उपेन्द्र
8- नईम
9- आशीष
10- अक्षय
11-अभिषेक
12- अंकित
प्रतियोगिता के अन्तिम परिणाम निम्न प्रकार रहे :-
1- 10 किमी0 क्रासकंट्री पुरूष वर्ग
2-05 किमी० क्रासकंट्री महिला वर्ग
3- तैराकी पुरूष वर्ग
4- वाटरपोलो पुरूष वर्ग
कमिश्नरेट गाजियाबाद
विजेता
जनपद मेरठ
उपविजेता
जनपद मेरठ
विजेता
कमि० गौतमबुद्धनगर
उपविजेता
जनपद मेरठ
विजेता
उपविजेता
कमि० गौतमबुद्धनगर
जनपद मेरठ
कमि० गौतमबुद्धनगर
विजेता
उपविजेता