मुजफ्फरनगर

*पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में पूर्ति निरीक्षक और EO पुरकाजी की मौजूदगी में लगा राशनकार्ड बनवाने का कैम्प करीब 270 लोगो ने आवेदन किया*

*पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में पूर्ति निरीक्षक और EO पुरकाजी की मौजूदगी में लगा राशनकार्ड बनवाने का कैम्प करीब 270 लोगो ने आवेदन किया*

पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश कुमार मिश्रा से मिलकर शिकायत की थी कि पुरकाजी के काफी पात्र लोगों के राशनकार्ड नहीं बने हुए हैं पुरकाजी के लोग मुजफ्फरनगर चक्कर काटकर पैसा ओर समय बर्बाद कर रहे हैं फिर भी जानकारी के अभाव में उनके राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं पुरकाजी के लोगों के लिए राशन कार्ड बनाए जाने हेतु एक कैंप नगर पंचायत पुरकाजी सभागार में लगाए जाने की मांग जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से जहीर फारुकी ने की थी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय में राशन कार्ड बनवाए जाने हेतु एक कैंप का आयोजन कराया जिसमें पूर्ति निरीक्षक आशीष कुमार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा कैंप के अंदर करीब 270 लोगों ने अपने फॉर्म जमा किए जिन लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भर रखा था उनकी फॉर्म स्लिप ली गई नए राशन कार्ड बनवाने तथा राशन कार्ड में नए नाम जुड़वाने अथवा कटवाने हेतु आवेदन पूर्ति निरीक्षक को दिए गए चेयरमैन जाहिर फारूकी ने कैम्प में आई भारी भीड़ को समझाया कि वही लोग आवेदन करें जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं एक एक पात्र व्यक्ति का पैरोकार मै स्वयं हूं जनता से कैंप के अंदर पूरी तरह से सहयोग की अपील की फारूकी की अपील के बाद शांतिपूर्वक कैंप का आयोजन किया गया कैंप के अंदर मुख्य रूप से शाहलम गौड सभासद, निसार अहमद सभासद, नदीम अहमद सभासद, आजाद फरीदी सभासद, विकसित कुमार उर्फ विकी सभासद, सावन मेंबर, उमरदीन सलमानी, इरशाद फरीदी, आदि जिम्मेदार लोगों ने सहयोग किया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!