*भारत विकास परिषद् ‘अमेटी’ द्वारा प्रथम गऊ सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न*
*भारत विकास परिषद् 'अमेटी' द्वारा प्रथम गऊ सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न*

मुजफ्फरनगरः भारत विकास परिषद् की अमेटी शाखा ने आज, 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को सत्र 2025-26 का अपना प्रथम गऊ सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। नई मंडी गौशाला रोड स्थित गौशाला में प्रातः 8:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद् के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गौ माता को हरा चारा समर्पित किया।
“गऊ सेवा, महा सेवा” के ध्येय वाक्य के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन संस्कृति के गौरव और 33 कोटि देवी देवताओं के आश्रय मानी जाने वाली गौ माता की सेवा करना था।
परिषद् के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् अमेटी के अध्यक्ष मितिन मित्तल, सचिव संवित जैन, कोषाध्यक्ष उमंग गोयल, एवं उपाध्यक्ष महिला सहभागिता सुरभि अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त,अतिन संगल, अभिलक्ष मित्तल , गऊ सेवा चेयरमैन नितिन गुप्ता एवं भावना गुप्ता ,
कार्यक्रम संयोजक आशुतोष गुप्ता ,अमित तायल , विनय अग्रवाल , और शलभ गर्ग ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संयोजन आशुतोष गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गऊ सेवा चेयरमैन नितिन गुप्ता जी द्वारा कार्यक्रम संयोजक आशुतोष गुप्ता को गौ सेवा का महत्व दर्शित करता हुआ एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
सभी सदस्यों ने गऊ सेवा के महत्व को समझते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष
मित्तिन मित्तल
उपाध्यक्ष महिला सहभागिता सुरभि अग्रवाल
अमेटी टीम (25-26)
कोषाध्यक्ष
उमंग गोयल
सचिव
संवित जैन