*भारत विकास परिषद शक्ति शाखा मुज़फ्फरनगर द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भगवान श्री बालाजी महाराज के चरणों में प्रसाद अर्पित कर किया गया आरती पूजन*
*भारत विकास परिषद शक्ति शाखा मुज़फ्फरनगर द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भगवान श्री बालाजी महाराज के चरणों में प्रसाद अर्पित कर किया गया आरती पूजन*

**” *भारत विकास परिषद शक्ति शाखा मुज़फ्फरनगर* द्वारा *बालाजी जन्मोत्सव* के शुभ अवसर पर नए सत्र का आरंभ भगवान बालाजी महाराज के चरणों में केक प्रसाद अर्पित कर एवं आरती कर किया गया। यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि शाखा परिवार की एकता और समर्पण का भी परिचायक रहा। सभी सदस्यों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल और स्मरणीय बना दिया। हम सब मिलकर सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ें, यही बालाजी महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धा है
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा निवर्तमान अध्यक्ष विशाल शर्मा, मोहित संगल, अध्यक्ष निर्वेश हुड्डा, सचिव राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,अमित सिंघल, रविन्द्र वाशिष्ठ , बिपिन गर्ग,निखिलेश गौड़,विनय राजवंशी,नितिन शर्मा,महिला सहभागिता रीता गर्ग,रमिता अग्रवाल,वीनस वाशिष्ठ, एवं शाखा परिवार के बच्चे उपस्थित रहे