मुजफ्फरनगर
*स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब/क्लिनिक/अस्पताल का संचालन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान के अंतर्गत सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार निर्गत किया गया नोटिस*
*स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब/क्लिनिक/अस्पताल का संचालन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान के अंतर्गत सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार निर्गत किया गया नोटिस*

ज़िलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में तथा अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब/क्लिनिक/अस्पताल का संचालन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान के अंतर्गत आज दिनांक *08/04/2025* को खतौली नगरीय क्षेत्र में 03 अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब को मौक़े पर कोई भी वैध पंजीकरण अथवा शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख ना मिलने तथा कोई भी संतोषजनक जवाब ना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक खतौली डॉ अवनीश कुमार सिंह व टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया, जिनके नाम है १)सीआरएल लैब २)सैनी लैब ३)न्यू ह्यूमन केयर पैथोलॉजी लैब।