मुजफ्फरनगर

*भारतीय किसान यूनियन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान समस्याओं को लेकर दिया गया महामहिम राष्ट्रपति भारत को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से ज्ञापन*

*भारतीय किसान यूनियन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान समस्याओं को लेकर दिया गया महामहिम राष्ट्रपति भारत को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से ज्ञापन*

दिनांक 28 मार्च 2025 को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जिला कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के नाम किसान समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसका मुख्य विषय किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस दमन रोकने तथा मुक्त व्यापार समझोतो पर रोक लगाने के संबंध में रहा, इस पांच सूत्रीय ज्ञापन में 1. मुख्य रूप से पुलिस द्वारा किया जा रहा अंधाधुंध बल प्रयोग बंद किया जाए तथा जनता के अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के लोकतांत्रिक अधिकार को बहाल किया जाए ,2. गिरफ्तार या जेल में बंद सभी किसान और किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए ,3. किसानों के ट्रैक्टर ट्राली और सहित सभी कृषि उपकरण वापस किए जाएं ,4. क्षतिग्रस्त या चोरी हुए सामान की भरपाई पंजाब सरकार द्वारा की जानी चाहिए ,5. अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतो के लिए चल रही बातचीत जो राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध है रोकी जानी चाहिए ज्ञापन प्रेषित करने से पहले भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी व जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह सहित सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां अपनी मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सांकेतिक धरना प्रदर्शन पंचायत शुरू की बहुत से वकताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सरकार द्वारा कृषि पोषित बिजली शेड्यूल में कटौती कर दो चरणों में 7 घंटे बिजली दिए जाने का पुरजोर विरोध किया गया इसके अलावा छुट्टा पशु का मामला भी जोर शोर से उठाया गया जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि अभी हाल ही में बिजली शेड्यूल परिवर्तन किए जाने से किसानों में बड़ा भारी रोष है और यह शेड्यूल किसान स्वीकार नहीं करते उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चौधरी राकेश टिकैत जी ने एक पत्र भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ को लिखा इसके फल स्वरुप शेड्यूल में चेंज कर 9 घंटे बिजली कर दी गई लेकिन यह पर्याप्त नहीं है और कम से कम 12 घंटे बिजली किसानों को अवश्य चाहिए तभी जाकर फसलों को उचित मात्रा में पानी मिल पाएगा इसके अलावा उन्होंने राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए भी घोर निन्दा की उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला मुजफ्फरनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा इसके अलावा चौधरी धीरज लाठियान प्रदेश महासचिव ने भी अपना वक्तव्य रखा और कहा कि संगठन के पदाधिकारी जब भी अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए काम करना छोड़ देंगे तभी अधिकारी बेलगाम हो जाएंगे इसीलिए सभी पदाधिकारीयों को किसानो की समस्याओं के संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा और कठिन परिश्रम करना होगा इसके अलावा चौधरी ओमपाल सिंह मलिक राष्ट्रीय महासचिव ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि पहले और अब के समय में अंतर आ गया है लिहाजा अब समस्याओं के समाधान के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा पंचायत का संचालन कर रहे चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो सभी पार्टियों के एजेंट में किसान और किसानो की समस्याओं का बाहुल्य होता है लेकिन जब सरकार बन जाती है तब किसानों को भूलकर बैठ जाते है उन्होंने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता और किसान आजकल उत्पन्न किया जा रहे वातावरण से अपने आप को पृथक करके चले क्योंकि आजकल के राजनीतिक वातावरण में ऐतिहासिक पुरोधाओं के नाम से राजनीति शुरू हो गई है और भारतीय किसान यूनियन सभी धर्मों और सभी ऐतिहासिक पुरोधाओं और वीरों का सम्मान करती है उन्होंने कहा कि 10 साल पुराने डीजल इंजन और 15 साल पुराने वाले पेट्रोल इंजन के वाहनों पर लगाई गई रोक भी वापस होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है और किसान की फसलों का उचित मूल्य मिल नहीं रहा आज भी बहुत से शुगर मील से हैं जिन पर किसानों गन्ना भुगतान बकाया है जिला प्रचार मंत्री मोहब्बत अली ने भी अपने विचार रखें और कहां के हमारा संगठन एकता का प्रतीक है और हमारा संगठन सभी को प्यार और मोहब्बत का संदेश देता है और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा खड़ा रहता है सबके वक्तव्य के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में आए सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विकास कश्यप को ज्ञापन दिया गया पंचायत की अध्यक्षता चौधरी विजेंद्र सिंह आर्य ने वह संचालन चौधरी शक्ति सिंह मीडिया प्रभारी ने किया।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!