मुजफ्फरनगर

*फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चुनाव में नीलकमल पुरी निर्विरोध अध्यक्ष एवं अभिषेक अग्रवाल सचिव चुने गए*

*फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चुनाव में नीलकमल पुरी निर्विरोध अध्यक्ष एवं अभिषेक अग्रवाल सचिव चुने गए*

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 के पदाधिकारियों का चुनाव अशोक अग्रवाल, चुनाव अधिकारी व मनीष अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में फेडरेशन भवन पर सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से नीलकमल पुरी (मै० इण्डो गल्फ फार्मास्यूटिकल्स) को अध्यक्ष, अश्वनी मित्तल (मै० ब्लूस्टार सेनेट्री) को उपाध्यक्ष, राकेश जैन (मै० सरल क्रोप साइंस) को उपाध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल (मै० अग्रवाल डुप्लैक्स) को सचिव, श्री आशीष गर्ग (मै० भारत फर्टीलाईजर्स) को सहसचिव, आशीष बंसल (मै० बंसल इण्डस्ट्रीयल कारपोरेशन) को कोषाध्यक्ष चुना गया व रोहन मित्तल (मै० इलैक्ट्रो ट्रांसफार्मर) को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलकमल पुरी द्वारा कहा गया कि किसी भी सदस्य को इकाई सम्बन्धित कोई भी किसी भी विभाग की समस्या है तो उसको फेडरेशन के माध्यम से प्राथमिकता के तौर पर सम्बन्धित विभाग से बातचीत कर हल कराने का प्रयास किया जायेगा। सचिव श्री अभिषेक अग्रवाल फेडरेशन के अब तक इतिहास में युवा सचिव निर्वाचित हुए है। उन्होने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि उद्यमियों का किसी विभाग द्वारा उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा। बैठक से पहले सचिव अभिनव स्वरूप द्वारा पिछले दो वर्षों के कार्यकाल की सचिव रिपोर्ट से अवगत कराया तथा अरविन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पास कर दिया गया। अध्यक्ष अंकित संगल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी अनुभवी नीलकमल पुरी जी की अध्यक्षता में फेडरेशन को और अधिक उँचाईयों तक ले जायेगी।

बैठक में . अंकित संगल, पंकज जैन, अंकुर गर्ग, के. एल. अग्रवाल, रविन्द्र सिंघल, रामअवतार गोयल, सुधीर गोयल, अमरपाल सिंह, विनित बालियान, श्रवण गर्ग, सागर वत्स, सतीश गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज कुमार, रोहन मित्तल, शारिक सुल्तान, आमिर सुल्तान, राधेश्याम शर्मा, योगेश कुमार, लोकेश तायल, नवनीत गोयल, व्यापक पुरी, सुनील तायल, सौरभ गोयल, निपुण मित्तल, विख्यात मित्तल, दीपक मित्तल, कुंज बिहारी अग्रवाल, राजीव वाधवा आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

(अभिषेक अग्रवाल) सचिव

Federation Bhawan, Muzaffarnagar-251 003 (U.P.)

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!