कूड़ा-करकट फैलाने वालों की फोटो, वीडियो भेजने वालों को मिलेगा 51 रुपये का इनाम
कूड़ा-करकट फैलाने वालों की फोटो, वीडियो भेजने वालों को मिलेगा 51 रुपये का इनाम

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम शहर के कूड़ा-करकट फैलाने वालों की फोटो, वीडियो भेजने वालों को 51 रुपये का इनामी राशि बांट रहा है।
जानकारी के अनुसार फोटो और वीडियो प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने एक व्हाट्सएप नंबर (9406915779) भी जारी किया है। निवासियों को कचरा फेंकने वाले की फोटो के साथ कचरे की फोटो भी भेजनी होगी।
वहीं इनामी राशि को निगम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए भेजेगा। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने इस पहल का नेतृत्व किया है क्योंकि वह लगातार साफ-सफाई में पिछड़ रहा है।
आपको बता दें कि जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर पहले दिन करीब 400 फोटो और वीडियो भेजे गए। लेकिन निवासियों ने सड़कों, मोहल्लों और बाजार क्षेत्रों में डंप किए गए अपशिष्ट पदार्थों के वीडियो और फोटो भेजे हैं। कूड़ा फेंकने वालों की तस्वीर किसी ने शेयर नहीं की है। जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इनामी राशि नहीं जीत पाया।
नगर आयुक्त किशोर कन्याल ने कहा है कि यह उन लोगों को रोकने की कोशिश है जो अब भी खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं और शहर को गंदा कर रहे हैं। इस पहल से उन्हें जानकारी मिलेगी और वे ऐसे लोगों को रोकने में सक्षम होंगे। किशोर ने कहा कि इनाम से लोग प्रोत्साहित होंगे और वे सही और प्रामाणिक जानकारी साझा करेंगे।