ब्रेकिंग न्यूज़

उस्ताद अजमद अली खान हुए CM शिवराज से नाराज, कहा – एक लंबे समय नहीं दे रहे है मेरे पत्रों का उत्तर

उस्ताद अजमद अली खान हुए CM शिवराज से नाराज, कहा - एक लंबे समय नहीं दे रहे है मेरे पत्रों का उत्तर


भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में राज्य सरकार इस महीने 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच तानसेन समारोह का आयोजन करवा रही है। दुर्भाग्य की बात ये है कि सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को इस समारोह में नहीं बुलाया गया है।
इस समारोह में आमंत्रित न किए जाने को लेकर उस्ताद अजमद अली खान से पूछा गया तो वे दुखी हो गए। उन्होंने कहा कि मेरे वालिद उस्ताद हाफिज अली खान को इस देश में बहुत प्यार मिला, लेकिन साल 1972 में उनके निधन के बाद से आज तक मध्य प्रदेश की सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि तक नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं मध्य प्रदेश जैसे राज्य में पैदा हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तक मेरे किसी पत्र का जवाब नहीं देते। पिछले डेढ़ दशकों में कई पत्र उन्हें भेज चुका हूं। मैं सोचता हूं कि मुझे पद्मविभूषण देने का क्या फायदा।

उस्ताद अमजद अली खान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संस्कृति विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा है कि यदि उन्हें मुझसे कोई परेशानी हो तो बता सकते हैं।
दरअसल संस्कृति विभाग के द्वारा ही तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है। यह समारोह ग्वालियर जिले के बेहत गांव में तानसेन के मकबरे के पास आयोजित किया जाता है। इस समारोह में पूरे भारत से कलाकारों को गायन एवं वाद्य प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

तानसेन समारोह में उस्ताद अमजद अली खान की अनदेखी हतप्रभ करने वाली है। सन 2000 में जब राष्ट्रीय तानसेन सम्मान पुरस्कार की शुरुआत हुई थी तो उस्ताद अजमद देश के दूसरे ऐसे संगीतज्ञ थे जिन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया गया था। साल 2001 में भारत सरकार उन्हें दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से अलंकृत कर चुकी है।
उस्ताद अमजद अली खान ने कई गायन शैली एवं वाद्य संगीत की रचना की है। उन्होंने मात्र बारह वर्ष की छोटी आयु में ही एकल सरोद-वादन का अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन कर संगीतज्ञों को दंग कर दिया था। महज 18 वर्ष की आयु में अजमद अली खान को मशहूर तबला वादक पंडित बिरजू महाराज के साथ अमेरिका बुलाया गया था।

अजमद अली खान रॉयल अल्बर्ट हॉल, केनेडी सेंटर, हाउस ऑफ कॉमन्स, शिकागो सिंफनी सेंटर, ऑस्ट्रेलिया के सेंट जेम्स पैलेस और ओपेरा हाउस समेत और न जाने कितने कला के विरले स्थलों पर अपनी प्रस्तुति से भारत का पताका चुके हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!