मुजफ्फरनगर
*भागवत कथा स्थली शुकतीर्थ मे श्री नामदेव धर्मशाला के जीर्णोद्धार के पश्चात श्री नामदेव मन्दिर मैं पूजा अर्चना का होगा भव्य कार्यक्रम, अध्यक्ष मन्नूलाल नामदेव ने सभी धर्म प्रेमियों को किया निमंत्रित*
*भागवत कथा स्थली शुकतीर्थ मे श्री नामदेव धर्मशाला के जीर्णोद्धार के पश्चात श्री नामदेव मन्दिर मैं पूजा अर्चना का होगा भव्य कार्यक्रम, अध्यक्ष मन्नूलाल नामदेव ने सभी धर्म प्रेमियों को किया निमंत्रित*

भगवान श्री विट्ठल नाथ जी के परम भक्त श्री नामदेव जी महाराज की असीम अनुकम्पा से भागवत कथा स्थली शुकतीर्थ, मुजफ्फरनगर में श्री नामदेव धर्मशाला के जीर्णोद्धार के पश्चात धर्मशाला में स्थित श्री नामदेव मन्दिर का श्री प्रमोद कुमार ( चाट वालों ) के सौजन्य से जीर्णोद्धार कराया गया है। श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश ) में श्री नामदेव मन्दिर में आयोजित किए जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में 3 फरवरी से पूजन कार्य चल रहा है जिसमें कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 10 फरवरी 2025 ( माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी ) को प्रातः हवन के पश्चात विग्रहों की नगर परिक्रमा होगी तत्पश्चात विग्रह स्थापना व भोग प्रसाद होगा। सभी सपरिवार पधारे व धर्म लाभ उठावें।
मन्नूलाल नामदेव
अध्यक्ष
श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति, शुक्रताल