जनप्रिय नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल का गणमान्य द्वारा किया गया सम्मान
जनप्रिय नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल का गणमान्य द्वारा किया गया

विकास का दूसरा नाम बन चुकी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एसके बिट्टू के साथ कहीं जा रही थी इस दौरान गांधी कॉलोनी से गुजरने पर रोज ब्यूटी पार्लर की ऑनर रोजी सिंह द्वारा पालिका अध्यक्ष को रोक कर उन्हें दीपावली की एवं गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका के कराए गए सौंदर्यीकरण के लिए बुके देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी इस दौरान स्थानीय सभासद विवेक चुग भी मौजूद रहे आगे चलने पर नई मंडी में सभासद विकास द्वारा भी आसपास के स्थानीय लोगों के साथ पालिका अध्यक्ष पद दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं कैसे आप लोगों के द्वारा दिए जा रहे प्यार का शुक्रिया अदा करूं बस मैं इतना ही कह सकती हूं (सोचती हूं इस मान का क्या तोहफा दूं तुम्हें. मेरे पास तो दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं.