नावार्ड व जिला सहकारी बैंक द्वारा बैंक कार्यों के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक, शाखा प्रबंधक डॉ.अनुराग सक्सेना ने दी विस्तृत जानकारी
नावार्ड व जिला सहकारी बैंक द्वारा बैंक कार्यों के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक, शाखा प्रबंधक डॉ.अनुराग सक्सेना ने दी विस्तृत जानकारी

जनपद मुजफ्फरनगर में 25 नवम्बर 2022 को जिला सहकारी बैंक शाखा सिटी ब्राँच आनन्द भवन में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में महिलाओं को बैंक कार्य सम्बन्धित जानकारी दी गयी
जिसमे शिविर में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक डा० अनुराग सक्सेना ने बैंक के समस्त खाते चालू खाता, बचत खता, अवर्ती जमा खाता, सावधि बचत खाता सभी प्रकार के ऋणो एवं लॉकर्स खोलने की जानकारी दी, उन्होंने बैंक खाता धारको को प्रधानमन्त्री जीवन बीमा की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को अपने आस पड़ोस एवं परिजनों से बैंक कार्यों की जानकारी को शेयर करने को कहा।
शिविर में नार्वड के अधिकारी राकेश कुमार जैन ने किसी को भी अपना पासवर्ड एवं ऐ०टि०एम० कार्ड जी जानकारी न देने के लिये कहाँ, बैंकिंग कार्यों में सावधानी बरतने, फोन पर किसी को अपने खाते सम्बन्धित जानकारी ना देने के लिये कहा, क्यों कि बैंक कभी भी उपभोक्ताओं से फोन द्वारा कोई जानकारी नही मांगता है।
शिविर में नावोर्ड अधिकारी प्रमोद राणा जी एवं संध्या गोयल, राकेश कुमार जैन, भूपेन्द्र चौधरी, बैंक की तरफ से शाo प्रo डा० अनुराग सक्सेना, श्रीमती सरोज बाना, गीता रानी, अंकित सिंह, सत्येन्द्र आदि मौजूद रहे।