मुजफ्फरनगर

भोपा निवासी पीड़ितों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप की मृतक बिट्टू की मृत्यु की जांच की मांग

भोपा निवासी पीड़ितों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप की मृतक बिट्टू की मृत्यु की जांच की मांग

आपको दुख के साथ न्याय हेतू अवगत करवाना चाहते है कि दिनांक 12.06.2024 बिट्टू पुत्र रतीराम सुबह के समय पशुओं के लिये चारा लेने के लिये खेतों में गया था जो वापिस नहीं आया, दोपहर तक वापिस नहीं आने पर सभी जगह ढुढां गया रात के 3 बजे तक ढुढते रहे, दुसरे दिन उसकी मृत शरीर यानि 13.06.2024 को नजदीक के गांव के पास मिला जबकि उस जगह पर मृतक के परिजन कई बार देख चुके थे, इससे यह संदेह है कि सुबह के सयम उस स्थान पर मृत बॉडी को डाला गया होगा।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज तक नहीं किया है और न ही किसी प्रकार की जांच की गयी है क्योकि मृतक का थाना भोपा लगता है जबकि मृत बॉडी थाना ककरौली में मिली थी जांच में लापरवाही की गयी या साजिस कर्ता का प्रभाव जरूर ककरौली थाने में होगा इसलिये बिना जांच के परिजनजों को थाना प्रभारी ने बोला कि गर्मी से मर गया है तथा मृतक के भाई पिन्टू से दबाव डालकर पहले से लिखे पंचनामा पर हस्ताक्षर करवा लिये, इससे ये भी संदेह है कि इस घटना में किसी बडे रासुकदार का हाथ जरूर है।

घटना स्थल से ली गई फोटो देखने से भी साफ दिखाई देता है कि खुन निकला हुआ था सिर में चोट लगी हुई थी मगर मेडिकल रिपोर्ट में ऐसा कुछ न होना लिखा गया है जोकि किसी साजिस की तरफ इशारा करता है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करना भी यह अंदेशा पैदा करता है कि हत्या में किसी पावरफुल व्यक्ति का हाथ है।

मृतक गरीब वाल्मीकि समाज का था उसके तीन छोटे बच्चे हैं भूमिहीन भी है ऊपर से न्याय न मिलने से बच्चो की मनोदशा पर विपरीत असर पड़ सकता है।

आपसे अनुरोध है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज करवाये, मृतक के आश्रितों को आर्थिक अनुदान के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी भी दिलवाये जिससे तीनों बच्चो का पालन पोषण हो सके।

उन सभी पुलिस कर्मियों को जवाब देह समझते हुये जिन्होंनें जांच तक नहीं की बल्कि मृतक के परिवार पर दबाव बनाया उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया जाये जिससे गरीब लोगों को न्याय पर विश्वास कायम हो सकें।

अतः जिलाधिकारी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष थाना ककरौली को आदेशित किया जावे कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!