राष्ट्रीय

*श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी प्रा.लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय एफडीपी का किया गया*

*श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी प्रा.लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय एफडीपी का किया गया*

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी प्रा0 लिमिटेड ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ0डी0पी0) का आयोजन किया।
इस एफडीपी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से शिक्षकों को व्यवहारिक ज्ञान, अनुभव और आईओटी प्रौद्योगिकियों की गहरी समझ प्रदान करना, उन्हें सैद्धान्तिक ज्ञान और व्यवहारिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को कम करना है। सॉफ्टप्रो विशेषज्ञ इं0 ब्रिजेश मिश्रा द्वारा अपने साथ लाई गई आईओटी ट्रेनर किट इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था जिसे विशेष रूप से सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी प्रा0 लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इस किट का उपयोग विभिन्न सत्रों के अन्तर्गत वास्तविक दुनिया के आईओटी अनुप्रयोगों को प्रदर्शित करने के लिये किया जायेगा जिससे शिक्षकों को उद्योग ग्रेड टूल और उपकरणों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।
इं0 ब्रिजेश मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स भौतिक वस्तुओं का एक नेटवर्क है जो इंटरनेट का उपयोग करके एक परस्पर एवं अन्य प्रणालियों के साथ संचार कर सकता है। आईओटी डिवाइस सेंसर और अन्य तकनीकों से लैस है जो उन्हें डेटा एकत्र करने और साझा करने की अनुमति देते हैं।
एफडीपी के प्रथम सत्र में इं0 ब्रिजेश मिश्रा ने आईओटी के विभन्न मॉड्यूल्स को साझा किया जिसमें आईओटी का परिचय, आईओटी कैसे काम करता है, आईओटी का अनुप्रयोग और मुख्य विशेषताएं, आईओटी के घटक, रिले के साथ काम करना शामिल है।
एफडीपी के द्वितीय सत्र में मिस यशी अस्थाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सॉफ्टप्रो इंडिया प्रा0 लिमिटेड ने बताया कि आईओटी के कई लाभ हो सकते हैं जिनमें बेहतर दक्षता, लागत बचत और बेहतर डेटा विश्लेषण सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को प्रायः नौकरी, बाजार में उच्च मांग के साथ एक महान स्ट्रीम माना जाता है जिससे कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश की अत्यधिक मांग होती है, जिससे प्रायः छात्र इंजीनियरिंग स्ट्रीम चुनते समय केवल सीएसई पाठ्यक्रमों में प्रवेश पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
द्वितीय सत्र के अंत में श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ कम्प्यूटर साइंस एण्ड विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण के फलस्वरूप इस प्रकार के कार्यक्रमों सफल आयोजन सम्भव हो सका है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ शिक्षकों को उनके शिक्षण और अनुसंधान कौशल में सुधार करने तथा नवीनतम रुझानों व प्रौद्योगिकियों के साथ बने रहने में मदद करते हैं।
एफडीपी के आयोजन सत्र में संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने बताया कि आईओटी भविष्य में नई तकनीकें जैसे ‘एज कम्प्यूटिंग, डिजिटल ट्विन, 5जी नेटवर्क, रोबोटिक सर्जरी’ पर भी कार्य करेगा।
कार्यक्रम के समापन पर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने उपस्थित सभी सम्मानितजनों एवं सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी प्रा0 लिमिटेड की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आयोजकों और योजनाकारों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने न केवल इस कार्यक्रम की योजना बनाई और आयोजित किया बल्कि इतने लग्न और उत्साह के साथ सबकुछ निष्पादित भी किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन की सफलता का अधिकांश श्रेय आप सभी को जाता है। कार्यक्रम के अन्त में इस एफडीपी की समन्वयक प्रो0 शुभी वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया तथा अनुरोध करते हुए कहा कि अगले दिन भी सभी को एफडीपी से जुड़े रहना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो0 अंकुर कौशिक, प्रो0 नितिशा त्यागी, प्रो0 अपेक्षा नायक, प्रो0 हिमानी चौधरी, प्रो0 देव्यानी चौधरी, प्रो0 शिखा राठी, प्रो0 रुचि राय एवं प्रो0 शिवानी कौशिक का भरपूर सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!