*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हीमोग्लोबिन परिक्षण शिविर का किया गया है आयोजन*
*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हीमोग्लोबिन परिक्षण शिविर का किया गया है आयोजन*

दिनांक 3 मई 2025 को भा वि प *सम्राट शाखा* मुजफ्फरनगर द्वारा शिक्षा सदन कन्या इंटर कॉलेज कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर में 120 विद्यार्थियों का *सेवा प्रकल्प* के अंतर्गत निशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट एक शिविर के माध्यम से कराया गया। टेस्ट का कार्य डॉक्टर लाल पथ लैब्स की प्रशिक्षित टीम के द्वारा किया गया। शिविर में शाखा के लगभग 15 सदस्यों (पुरुष एवं मातृशक्ति) ने उपस्थित होकर सहयोग किया। कुछ सदस्यों ने भी अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया। स्कूल के स्टाफ द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया।
*मुख्य अतिथि*
1- सीमा त्यागी (प्रधानाचार्य)
2- अतिन संगल
(प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, शुभकामना संदेश)
*कार्यक्रम संयोजक*
डॉ वी डी भारद्वाज (वरिष्ठ चिकित्सक)
*शाखा संस्थापक*
परम कीर्ति शरण अग्रवाल ( विकास रत्न )
*शाखा अध्यक्ष*
प्रवीन कुमार।
सभी अतिथियों का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक
डॉ वी डी भारद्वाज ने हीमोग्लोबिन टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि अतिन संगल ने सम्राट शाखा एवं शाखा अध्यक्ष को उन्हें अपने यहां आमंत्रित कर तथा उन्हें सम्मान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बतलाया कि सम्राट शाखा इस प्रकार के सेवा कार्य प्राय करती रहती है
। और जनपद की अग्रणीय शाखाओं में अपना स्थान बनाए हुए है।