*सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सभी संबंधित अधिकारी आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करे – गजेंद्र सिंह (एडीएम राजस्व )*
*सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सभी संबंधित अधिकारी आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करे - गजेंद्र सिंह (एडीएम राजस्व )*

———————————————
मुजफ्फरनगर 22 जनवरी 2025 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने आज सीएम डैशबोर्ड/आईजीआरएस रैंकिंग शिकायतों से संबंधित बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग तथा आईजीआरएस की शिकायतों की विभाग वार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार लाने की आवश्यकता है, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। तथा आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में यह ध्यान रखा जाए की शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो तथा उस शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए कि वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कोई भी शिकायत को पेंडिंग में ना रखा जाए उसका समय से शीघ्र निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।