मुजफ्फरनगर

*कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत एसडीएम मोनालिसा ने किया अलाव का निरीक्षण*

*कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत एसडीएम मोनालिसा ने किया अलाव का निरीक्षण*

*एसडीएम खतौली ने शीतलहर के दृष्टिगत गौशाला का भी किया निरीक्षण*

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर अभी रात्रि 09:15 बजे खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी फिर सड़को पर उतर गयी है खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रैन बसेरा का फिर औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी रैन बसेरे में 01 व्यक्ति सोते हुए भी पाए गए। रैन बसेरे में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी है। शौचालय में साफ सफाई बेहतर पाई गई। रैन बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा एसडीएम ने रैन बसेरे में लगने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये। इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सी.एच.सी. में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे फिर एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चौराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुष/महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!