नाबार्ड के वित्तीय समावेशन कैम्प में जिला सहकारी बैंक सिटी शाखा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुनगर में लगाया गया कैम्प
नाबार्ड के वित्तीय समावेशन कैम्प में जिला सहकारी बैंक सिटी शाखा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुनगर में लगाया गया कैम्प

नाबार्ड के वित्तीय समावेशन कैम्प में जिला सरकारी बैंक सिटी शाखा आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुनगर में कैम्प लगाया गया। जिसमें नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त प्रकार की जानकारी दी गयी। जिसमे नेट बैंकिंग, RTGS, आदि के बारे समस्त प्रकार की जानकारी दी गयी ।शाखा के शा०५० डा० अनुराग सक्सेना द्वारा बैंक के समस्त प्रकार के खाते करन्ट, सेविंग एफ० डी .आर० आई आर डी. आदि के बारे में बताया साथ ही नेट बैंकिंग के बारे में व प्रधानमंत्री बीमा समस्त प्रकार के बारे में विस्तृत रूप से बताया । नाबार्ड की तरफ से वसीम अहमद शफरीत योगहेन्द्र कुमार, बबलू जिला सहकारी बैंक की समस्त प्रभारी की बैंकिंग व ग्राहकों दी जाने वाली हर सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी साथ की महिलाओ से अनुरोध किया गया कि इस विस्तृत बैंकिंग की जानकारी को अपने आस पास व अपने मिलने-जुलने वालों को उक्त जानकारी दे कर बैंकिंग का लाभ उठाने में सहयोग प्रदान करे ! प्रधानचार्य अंजू चीला, सरिता देवी कुसकराची, पिंकी देवी, रजनी आदि अध्यापक मौजूद रहे।