राष्ट्रीय

Yuvraj Singh के पिता योगराज ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, मच गया बवाल-

Yuvraj Singh के पिता योगराज ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, मच गया बवाल-

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है। इस बार योगराज ने हिन्दी भाषा को लेकर बयान दिया है, उन्होंने हिन्दी भाषा को लड़कियों की भाषा कह दिया है। पूर्व क्रिकेटर योगराज ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश के यूट्यूब चैनल पर हिन्दी भाषा को लेकर बयान दिया और कहा कि, हिन्दी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई महिला बोल रही हो।

योगराज के विचार के अनुसार महिलाओं के लिए हिन्दी बोलना ठीक है, लेकिन पुरुषों को पंजाबी जैसी भाषाएं बोलना पसंद करना चाहिए, जिससे आप बोल्ड दिखे। इंटरव्यू में योगराज ने कहा कि, मुझे तो हिन्दी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो। जब औरत बोलती है तो बहुत अच्चआ लगता है जब मर्द हिन्दी बोलता है तो ऐसा लगता है कि क्या बोल रहा है ये कौन आदमी है। मुझे वो फर्क नजर आता है।

उन्होंने ये भी दावा किया कि महिलाओं को घर का मुखिया नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वे घर को बर्बाद करती हैं। पूर्व क्रिकेटर ने इस बारे में कहा कि, अगर आप वाइफ को घर का पॉवर देंगे तो वह आपका घर बर्बाद कर देगी। मुझे खेद है कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया। उन्हें सम्मान और प्यार दें लेकिन उन्हें कभी सत्ता न दें।

सोशल मीडिया पर योगराज सिंह का ये बयान काफी वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर जमकर ट्विट कर रहे हैं साथ ही उन्हें उनके बयान के कारण जमकर फटकार भी लगा रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!