मुजफ्फरनगर

*जनता इंटर कॉलेज भोपा के कृषि वर्ग के छात्रों ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर का भ्रमण*

*जनता इंटर कॉलेज भोपा के कृषि वर्ग के छात्रों ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर का भ्रमण*

कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीन बदलाव से छात्र हुए परिचित*

दुग्ध उत्पादन व बीज उत्पादन की तकनीक जानकारियां की हासिल*

*कृषि शोधकर्ता छात्रों से आधुनिक परिवेश में हो रहे नवीन शोध की बारिकियों से हुए रूबरू*

*भोपा (मुजफ्फरनगर)। जनता इंटर कॉलेज भोपा के कृषि वर्ग के छात्रों के दल ने कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर का भ्रमण किया और कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीन बदलावों व आधुनिक कृषि तकनीकी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। वहीं दुग्ध उत्पादन व बीज उत्पादन की तकनीक के बारे में विस्तार से जाना। इसके साथ ही कृषि शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों से नवीन शोध के बारे में चर्चा की। भ्रमण कार्यक्रम में लगभग 42 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।*
*बृहस्पतिवार को जनता इंटर कॉलेज भोपा के कृषि वर्ग के छात्रों को उपप्रधानाचार्य संजय कुमार व एनसीसी प्रभारी मेजर अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर के लिए रवाना किया। कृषि प्रवक्ता श्री अभिषेक चौधरी ने भ्रमण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के कृषि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवीन बदलावों से छात्रों को रू-ब-रू कराना है। इसके साथ ही छात्र आउटडोर पिकनिक का लुत्फ भी उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक परिवेश में कृषि के क्षेत्र में अनेक बदलाव हो रहे हैं। कृषि तकनीकी की नई- नई विधियां विकसित हो रही है।बीज उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,फल व सब्जी उत्पादन के लिए कृषि शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम से छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है। किताबों में जो कुछ शिक्षा उन्होंने प्राप्त की है,उसका अनुभव ऐसे भ्रमण कार्यक्रम होने से उनका उत्साह तो बढ़ता ही है उनका मानसिक विकास भी हो जाता है।इस भ्रमण कार्यक्रम से छात्र एक अविस्मरणीय अनुभव हासिल करेंगे और उसकी जानकारी को विद्यालय के अन्य छात्रों के साथ सांझा करेंगे। कृषि वर्ग के छात्रों के भ्रमण दल में उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार,कृषि प्रवक्ता श्री अभिषेक चौधरी, कृषि शिक्षक श्री चांदवीर सिंह, श्री लोकेन्द्र कुमार सहित 42 छात्र शामिल रहे।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!