*भारत विकास परिषद मेन शाखा मुजफ्फरनगर ने मनाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह*
*भारत विकास परिषद मेन शाखा मुजफ्फरनगर ने मनाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह*
मुजफ्फरनगर
भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा मेन द्वारा संस्कृति सप्ताह समापन एवं गुरू वंदन -छात्र अभिनंदन समारोह गत दिवस सायं 7:30 बजे मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष गर्ग विनीत गुप्ता बृजमोहन शर्मा और डॉक्टर रश्मि विनायक रही। समारोह के मुख्य अतिथि एस डी कॉलेज के पूर्व रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ आर के गर्ग रहे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ किया गया। अध्यक्ष संजय मिश्रा ने गुरू व शिष्य के सम्बन्ध को राष्ट्र व संस्कृति की आधारशिला बताया भारतीय संस्कृति में गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए गुरु की महिमा को विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि विनायक ने हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक रचना प्रस्तुत व महिला सशक्तिकरण पर बच्चीयौ को मार्शल आर्ट प्रक्षिषण पर प्रोग्राम व प्रक्षिषण शिविर के लिए अध्यक्ष संजय मिश्रा से कहा शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन ने वर्तमान में जो देश के आसपास नेपाल की स्थिति से चिंतित हुए व भारतीयों को जागरूक रहने को कहा डॉक्टर रितु रानी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राम के संघर्ष को व्याख्यायित किया। वंदना शर्मा, धीरज उपाध्याय ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। राजीव त्रिखा जी ने अपनी मधुर आवाज में कार्यक्रम में समां बांध दिया। कोरियोग्राफर मोहनलाल के निर्देशन में दो छोटी बच्ची कायरा और कामाख्या द्वारा राम मंदिर पर और कृष्ण लीला पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे सभी के द्वारा सरहाया गया। डॉक्टर अंजली गर्ग ने ‘मैं और मेरी सखी किताबें’ रचना को वाणी दी। शाखा में उपस्थित सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गयाऔर मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल तथा शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजलि गर्ग ने किया ।व विनोद अग्रवाल वीरेंद्र अग्रवाल डॉक्टर दीपक गर्ग अनुराग गुप्ता मनोज शर्मा डॉक्टर राहुल कुशवाहा रामकिशोर मित्तल राजकुमार गुप्ता मनीष गर्ग विनीत गुप्ता सुखबीर सिंह मनोज राठी विपिन पवार अरुण मित्तल विनय गर्ग अनिल शर्मा प्रीत वर्धन शर्मा यशपाल अरोड़ा पुरुषोत्तम सिंघल आरके सैनी राजीव त्रिखा नीरज गुप्ता आदि सदस्यों ने सह परिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि डॉ आर के गर्ग ने अपने जीवन के कुछ पलों को सभी के साथ सांझा किया। शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ और सभी ने रात्रि भोज का आनंद लिया।