मुजफ्फरनगर

*निरंकारी सतगुरु का मुजफ्फरनगर में दिव्य आगमन,हर्षित हुए श्रद्धालु भक्त*

*निरंकारी सतगुरु का मुजफ्फरनगर में दिव्य आगमन,हर्षित हुए श्रद्धालु भक्त*

*मुजफ्फरनगर 6 दिसम्बर, 2024*:- एकत्व, प्रेम एवं शांति के शुभ भावों को आध्यात्मिक जागृति से वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने हेतु *’निरंकारी मिशन’* द्वारा *’दिव्य संत समागम’* का आयोजन किया जा रहा है।
जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने समागम संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आगामी रविवार, 8 दिसंबर 2024, को दोपहर 2:00 से सायं 5:00 बजे तक निरंकारी संत समागम का भव्य रूप में आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी की पावन छत्रछाया में किया जा रहा है।
जनपद संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि इस सूचना से स्थानीय श्रद्धालु भक्तों में खुशी की लहर बनी हुई है। सभी भक्त अपने सतगुरु के दिव्य दर्शनों हेतु बेसब्री से प्रतीक्षारत हैं। ज्ञात हो कि यह दिव्य संत समागम आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ‘विस्तार‘, ‘एकता में अनेकता’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को दृढ़ता प्रदान करते हुए समाज के समक्ष एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इस संत समागम में मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर सतगुरु के पावन प्रवचनों से लाभान्वित होंगे। समागम तैयारियों के अंतर्गत भक्तों के लिए लंगर, कैन्टीन और प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था उत्तम रूप से की जा रही है ताकि समागम व्यवस्थित रूप में सम्पन्न हो सके।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!