साइबर सेल, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया शानदार कार्य, धोखाधडी के शिकार पीडितों के कराए 35 लाख रु.वापस
साइबर सेल, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया शानदार कार्य, धोखाधडी के शिकार पीडितों के कराए 35 लाख रु.वापस

जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर ठगी/धोखाधडी के शिकार पीडितों की तत्काल सहायता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल मुजफ्फरनगर द्वारा धोखाधडी के शिकार पीडितों के 35,00,000/रूपये वापस कराये गये, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡️आवेदिका श्रीमती स्वेता चौधरी पत्नी विवेक बैनीवाल निवासी सर्कुलर रोड रिशभ विहार थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा झांसा देकर उनके बैंक खातों से 34,00,000 रुपये की ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों को फ्रॉड से अवगत कराया तथा पत्राचार कर खाते को फ्रीज कराते हुए 30,00,000/- रुपये की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को भी आवेदिका के खाते में वापस कराने के प्रयास किये जा रहे है।
➡️आवदेक श्री नौशाद अली पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी 157 आर अपोजिट इस्लामिया मदरसा ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा पोलट्री फार्म के लिए फीड्स हेतु मक्का अनाज को उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनके बैंक खातों से 5,00,000 रुपये की ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों को फ्रॉड से अवगत कराया तथा पत्राचार कर खाते को फ्रीज कराते हुए सम्पूर्ण धनराशि(5,00,000/- रुपये) आवेदक के खाते में वापस कराये गये।
साइबर सेल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए आवेदकों द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस का धन्यवाद दिया गया।
*महत्वपूर्ण सूचना- अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि साझा न करें। खाते से धोखाधडी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 अथवा साइबर सेल मुजफ्फरनगर 9454401617 पर कॉल करें।*
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*