मुजफ्फरनगर
मानवता का परिचय दे रहे दो भाई,,पैर में चोट लगी आवारा गाय का 15 दिनों से करा रहे इलाज
मानवता का परिचय दे रहे दो भाई,,पैर में चोट लगी आवारा गाय का 15 दिनों से करा रहे इलाज

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय के पैर में चोट मारकर तोड़ दी गई पैर की हड्डी
दोनों भाईयों ने गाय के पैर में लकड़ी की फट्टी बांधी व रख रहे निगरानी
मानवीय गुणों को प्रदर्शित कर रहे दोनों भाई पवन कुमार व अमित कुमार 15 दिन से कर रहे गाय के चारे – पानी का इंतजाम।
गौरक्षा का दावा करने वाले हैं मौन
घायल हुई गाय की सुध लेने वाला नहीं है कोई।
निवेदन है कि सम्बंधित अधिकारीगण संज्ञान लें व घायल गाय के समुचित इलाज की कोई न कोई व्यवस्था कराएं।
ककरौली क्षेत्र के गांव चौरावाला में अम्बेडकर मोहल्ला निवासी हैं दोनों भाई
पवन कुमार का मोबाइल नंबर : 87552 09600.