मुजफ्फरनगर
*यात्राओं में तेज आवाज वाले एवं बड़े-बड़े डीजे से होने वाली समस्याओं को लेकर झांसी रानी व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
*यात्राओं में तेज आवाज वाले एवं बड़े-बड़े डीजे से होने वाली समस्याओं को लेकर झांसी रानी व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

आल इंडिया एंटी करप्शन एवं झांसी की रानी व्यापार मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा यात्राओं में बड़े बड़े डीजे यात्रा में आते है, जिससे व्यक्तियों को हार्ट अटैक आने की संभावना होती है, यात्राओं में डीजे की आवाज की सीमित मात्रा में आवाज होनी चाहिए ऐसे समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया इनमें जिला अध्यक्ष विक्की चावला,जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी,जिला सचिव रवि कांत,संजय गोस्वामी,संजय चावला,संजय मदान, सुरेन्द्र कुमार, हरीश ठकराल, प्रदीप उतरेजा, संजीव बंसल, पवन कुमार, अमरजीत सिडाना, राजिंद्र सुरुजा,सुनील राजदेव,अंकुर मलिक,सन्नी आहूलिया,नितिन कुमार,आदि टीम एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।