मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बना रहा है शानदार चिल्ड्रन पार्क, सेल्फी प्वाइंट के साथ बनाए जा रहे हैं आकर्षक स्थल, पढ़िए पूरी खबर👇*

*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बना रहा है शानदार चिल्ड्रन पार्क, सेल्फी प्वाइंट के साथ बनाए जा रहे हैं आकर्षक स्थल, पढ़िए पूरी खबर👇*

विकास प्राधिकरण अब मुजफ्फरनगर के सौंदर्यकरण के लिए कार्य करने जा रहा हैं। विकास प्राधिकरण जनपद में बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करेगा। पार्क में बच्चों की पसन्द को देखकर ही तैयार किया जाएगा ।जिसके लिए एक करोड़ से ज्यादा का बजट रखा जाएगा । पार्क में बच्चों के साथ साथ युवाओं बुजुर्गो के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

राजकीय मैदान में बनेगा चिल्ड्रन पार्क
राजकीय इंटर कालेज के मैदान को जल्द ही नागरिकों की सुविधाओं से लेस कर नया रूप प्रदान किया जाएगा । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) जीआइसी मैदान को नया रंग-रूप देने के साथ पिकनिक स्पॉट के रूप में विकासित करने के लिए कार्य कर रहा है। मैदान के अंदर चिल्ड्रन पार्क, फव्वारा सहित , टायट्रेन, ओपन जिम, सेल्फी प्वांइट के साथ सौंदर्यकरण कार्य के लिए एक करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च करने की योजना बनाई गई है । आने वाले नए साल 2025 से नागरिकों को जीआईसी मैदान में बढ़ाई जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देशन में जीआईसी मैदान को पिकनिक स्पॉट बनाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। महावीर चौक के निकट स्थित जीआईसी मैदान में नागरिकों के लिए एमपीथियेटर, फव्वारा, चिल्ड्रन पार्क, टायट्रेन, ओपन जिम, सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण कार्य व प्रकाश व्यवस्था सहित सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। मैदान को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए वहां स्थापित ओपन जिम को विस्थापित कर बनाए जा रहे एमपी थियेटर के अंतर्गत फाउंटेन, लाइट, साउंड आदि की व्यवस्था के साथ ही दर्शकों व आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के लिए स्लेब डाली गई हैं। इसी परिसर के पास एक सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा, जो मुजफ्फरनगर के विकास की छाप छोडेगा।

बच्चों के मनोरंजन को बन रहा ऐसा चिल्ड्रन पार्क
जीआइसी मैदान में पहले जहां ओपन जिम था उसे एमपीथियेटर परिसर बनाय गया है। आगे बने पार्क के एक हिस्से में ओपन जिम, दूसरे हिस्से में चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए अतिरिक्त उपकरणों को भी लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नागरिकों के मनोरंजन के लिए एक टॉयट्रेन भी संचालित की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!