*दुनिया में बड़ा थ्रोनिंग का ट्रेंड, मतलबी लोगों को DINKS कपल के बाद आ रहा है बहुत ज्यादा पसंद*
*दुनिया में बड़ा थ्रोनिंग का ट्रेंड, मतलबी लोगों को DINKS कपल के बाद आ रहा है बहुत ज्यादा पसंद*

Dinks कपल, जिसे ड्यूअल इनकम नो किड्स कहा जाता है, यानि की कपल की इनकम दोगुनी होगी और बच्चा एक भी नहीं होगा। इस तरह के कपल्स करियर ओरिएंटेड होने की वजह से नो किड्स फॉर्मूले को अपनाते हैं। इनका पूरा फोकस पैसा कमाने और अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करने पर पाता है। ज्यादा से ज्यादा कमाना और उतना ही घूमना इनकी चाहत होती है। मगर दुनिया से अलग-थलग होने का डर Dinks कपल्स बनने से रोक देता है।
ऐसे में लोग कुछ ओर सर्च करने लगते हैं, इस बीच रेलिशनशिप में एक नया टर्म थ्रोनिंग बहुत ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। बदलते वक्त में हर दिन रिलेशनशिप और डेटिंग का ट्रेंड बदलता रहता है। थ्रोनिंग , भी इन्हीं में से एक है, जो रिलेशनशिप डेटिंग से जुड़ा हुआ है। अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं तो आपको थ्रोनिंग के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। ताकि रिश्ते को समझने और आने वाली चुनौतियां का सामना कर सकें।
सबसे पहले जानिए कि आखिर थ्रोनिंग है क्या। दरअसल थ्रोनिंग एक नया डेटिंग से जुड़ा शब्द है। इसमें रिश्तों को मजबूती देने के बजाय सोशल स्टेट्स पर ध्यान दिया जाता है। पार्टनर के इमोशन और प्यार की जगह उसके पैसों को देखकर रिलेशन बनाने के बारे में सोचा जाता है। यहां एक-दूसरे में सिर्फ फायदा ही देखा जाता है, ताकि समाज में एक अलग पहचान बन बनाई जा सके। सीधे शब्दों पर आप इस तरह के रिलेशन को दिखावा भी कह सकते हैं।
किसी भी चीज के नुकसान होने के साथ फायदे भी होते हैं मगर इस तरह के रिलेशनशिप में समाज के सामने अपनी शान दिखाने के अलावा कोई भी फायदा नहीं होता है। बल्कि इसका रिश्ते पर नेगेटिव असर देखने को मिलता है। इस तरह रिश्तों में एक शख्स खुद को दूसरे से ज्यादा महान समझने लगता है। इस तरह के नेगेटिव इम्पैक्ट बेहद ही घातक साबित होते हैं।