*बाल कार्निवाल- 2024 — ” चतुर्थ दिवस” –13 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन*
*बाल कार्निवाल- 2024 -- " चतुर्थ दिवस" --13 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन*

*पेंटिंग प्रतियोगिता में किशोरों ने दिखाया अपना हुनर , राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में किशोरों द्वारा लगाई गई चित्रकारी की आकर्षक प्रदर्शनी ** अतिथियों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन
मुख्य अतिथि अंकुर कुमार, सिविल जज( जूनियर डिवीज़न) फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट एवम विशिष्ट अतिथि ज्योति प्रजापति जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी , दीक्षा उपाध्याय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवम सुमन लता कौर प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ ****************************************** पेंटिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का संस्था प्रभारी द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया स्वागत ****************************************** किशोरों द्वारा स्वागत गान एवम लोकगीत के साथ किया गया अतिथियों का अभिनन्द ****************************************** अतिथियों द्वारा किशोरों की चित्रकारी एवम हुनर से प्रभावित होकर किशोरों को पुष्प देकर किया गया उनका उत्साहवर्धन ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) की प्रबन्धन समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ****************************************** संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुज़फ्फरनगर में 13 नवम्बर 2024 को माननीय उच्च न्यायालय, किशोर न्याय समिति एवम महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रस्तावित बाल कार्निवाल – 2024 के चतुर्थ दिवस के अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता को सुंदर एवम सफल बनाने में प्रवीण कुमार कला प्रवक्ता डी ए वी इण्टर कॉलेज एवम अनिल कुमार राजकीय इण्टर कॉलेज तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) के स्टाफ प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, सुरजीत एवम प्रतिभागियों/ किशोरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।