मुजफ्फरनगर

*तेजस फाउंडएशन सभी वर्गों को उपलब्ध करा रही है अच्छा व सस्ता ईलाज – गौरव स्वरूप*

*तेजस फाउंडएशन सभी वर्गों को उपलब्ध करा रही है अच्छा व सस्ता ईलाज - गौरव स्वरूप*

तेजस फाउंडेएशन द्वारा संचालित श्री जी नसिंग होम चेरीटेबल अस्पताल पर एक निशुल्क कैंप लगाया गया है जिसका उद्घघाटन वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जी द्वारा कराया गया l ईस कैंप में महिलाओं की एंंवम पुरुषों की सामान्य बीमारियों से संबंधित समस्याओं के लिए निशुल्क परामार्श दिया गया l पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधाओं में भी शुल्क में 25% का डिसकाउंट दिया गया l कैंप का आरंभ सुबह 10:00 बजे से हुआ जो 5:00 बजे तक चला कैंप में सैकड़ों लोगों ने परामार्श सुविधा का लाभ उठाया l ईस अवसर पर जनरल फिजिशियन डॉक्टर हर्षवर्धन,डॉक्टर हिमांशु कुमार, डॉक्टर शाह फैसल एवम गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतिभा शर्मा उपस्थित रही इस अवसर पर गौरव स्वरूप जी ने अस्पताल का अवलोकन किया एवं तेजस फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सरहन की साथ ही तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी की हौसला अफजाई की l साथ ही साथ आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रीजी नर्सिंग होम पर हलवे का प्रसाद का वितरण भी किया गया तेजस फाउंडेशन की ओर से तेजस फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा महामंत्री अमित गोयल सदस्य हरेंद्र कुमार अमित गुप्ता दीपक सराफ राजीव मालिक विकास कुमार व्यापारी नेता शलभ गुप्ता हॉस्पिटल मैनेजर निशू कुमार हॉस्पिटल स्टाफ सोमेंद्र कुमार ज्योति मुस्कान मोहित सचिन कमलेश रानी आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!