*थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 हत्याभियुक्तगण गिरफ्तार*
*थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 हत्याभियुक्तगण गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिऱफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.11.2024 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर हत्याभियुक्तगण को उपाध्याय कैन्टीन कस्बा व थाना मीरापुर व 01 अभियुक्त को मोन्टी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बोरा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 03.11.2024 को थाना मीरापुर पुलिस को सिखरेड़ा नहर पुल के पास 01 अज्ञात शव के पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजावाया गया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया। मृतक की पहचान बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई। दिनांक 05.11.2024 को वादी मगन सिंह पुत्र दिमाग सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ने अज्ञात द्वारा बहादुर उपरोक्त की हत्या के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 179/2024 धारा 103 (1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना मीरापुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.11.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को उपाध्याय कैन्टीन कस्बा व थाना मीरापुर व 01 अभियुक्त राजेन्द्र को मोन्टी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बोरा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* हरपाल पुत्र ओमी निवासी मौहल्ला सराय दरवाजा कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* अजय पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला सराय दरवाजा कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* निक्की पुत्र मंगल निवासी मौहल्ला सराय दरवाजा कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* राजेन्द्र पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम पलड़ी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
✅ 01 बोरा (घटना में प्रयुक्त)
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त हरपाल द्वारा बताया गया कि मृतक बहादुर से उनकी जान पहचान 10-12 वर्ष पूर्व हुई थी। मैंने उसे कई जगह काम पर लगवाया था। काम छूटने पर वह हमारे घर पर भी कई-कई दिन रहता था। मैंने उसे 01 वर्ष पूर्व मगन सिंह के यहां पर काम पर लगवाया था। 25 दिन पूर्व तबियत खराब होने पर वह काम छोडकर हमारे यहां पर रहने लगा था। दिनांक 01.11.2024 की रात्रि को जब घर के सभी लोग सोये हुए थे तभी मेरी नाबालिग पौत्री की चीख सुनकर मेरी आंख खुल गयी। मैंने देखा की मृतक बहादुर उपरोक्त नें कमरे में अकली सो रही मेरी नाबालिग पौत्री को पकड़ रखा था। यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया तथा मैंने घर में मौजूद अपने साले व पुत्र बुला लिया तथा बहादुर के साथ मारपीट की जिसमें उसका सर दीवार से टकरा गया तथा उसकी मृत्यु हो गयी। बहादुर की मृत्यु के बाद हमने उसके शव को ठिकाने के लिये पडोस में रहने वाले निक्की उपरोक्त को बुला लिया तथा उसकी ई-रिक्शा में शव को बोरे में भरकर सिखरेड़ा नहर पर ले गये। वहां हमने मृतक बहादुर के शव को बोरे से निकालकर पुल से फैंक दिया तथा इधर-उधर छिपकर रहने लगे। आज हम भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक अपराध सुनील कुमार मिश्रा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 अजयपाल सोलंकी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* प्र0उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना मीरापुर, मुज्फ्फरनगर।
*5* है0का0 765 जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 479 अनुज कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*