*सहारनपुर – थाना कोतवाली नगर चौक फव्वारा पर पुलिस सहायता केंद्र व थाने में महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष,व बेरिक का हुआ शुभारंभ*
*सहारनपुर - थाना कोतवाली नगर चौक फव्वारा पर पुलिस सहायता केंद्र व थाने में महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष,व बेरिक का हुआ शुभारंभ*

सहारनपुर स्मार्ट सिटी दिनांक 27-10-2024 को शाम 5.30 बजे थाना *कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनकर* ने अपने अधिकारियों को बुलाकर जिसमें *एस पी सिटी अभिमन्यु मांगलिक,एस पी ट्रैफिक सिध्दार्थ वर्मा,एस पी देहात सागर जैन, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीश कुमार* इन सबने फीता काटकर शुभारंभ किया प्रोग्राम में कोतवाल साहब ने शहर के सम्मानित लोगों को बुलाया जिसमें प्रोग्राम की अध्यक्षता रही पाली कालडा जी की और संचालन रहा राजकुमार मक्कड़ जी का जिसमें सभी वरिष्ठ व्यापारीयों ने व *वरिष्ठ समाजसेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज* व जामा मस्जिद प्रबंधक मोलाना फरीद,व पार्षद व कोतवाल साहब व एस पी ओ इन सबने अधिकारियों को शील्ड व शाल ओढ़ाकर शुक्रिया अदा किया आए हुए सभी सम्मानित लोगों ने अपने अपने विचार रखे व पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की और दिपावली की भी बधाई दी और कोतवाल साहब ने एस पी सिटी व एस पी ट्रैफिक व एस पी देहात से कुछ महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र वितरित करायें गए व कुछ समाजसेवी, व्यापारी व पार्षदो को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित कराया सम्मानित होने वालों में राज कुमार मक्कड़ जी, डिप्टी मेयर मुकेश गक्कड़ जी, आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज, मोलना फरीद, विवेक मनोचा, सरदार देवेन्द्र सिंह, खलीफा नईम, पाली कालडा, पार्षद टिंकू अरोड़ा, नदीम अंसारी, आदि लोगों को सम्मानित किया और प्रोग्राम में शामिल रहे सुरेन्द्र मोहन चावला, कृष्ण लाल ठक्कर,रवि जुनेजा,अभिनव अग्रवाल, अमित बांगा, अरुण नागपाल, कुलदीप गुलाटी, नरेश कुमार,काशिफ खान, राहुल भाटिया, आसिफ़ खान, हाफिज फेसल नरेश ,सोरभ मदान, पंकज गुप्ता, सुरेन्द्र ठकराल,विजय सैनी , मनोज कपूर, सुनील राजा, हरजीत नरुला,भोला,व एस पी ओ में प्रीतम कपूर, मोहम्मद सरफराज, अनवर मलिक, अशोक मलिक,नौशाद अंसारी, दानिश खान, हस्सान राणा, आसिम खान, नरेश पांचाल,व समस्त थाना कोतवाली नगर का स्टाफ व आए हुए सभी सम्मानित लोगों का कोतवाल साहब ने धन्यवाद किया।।