राष्ट्रीय
*मीरापुर विधान सभा के उपचुनाव हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रसकोन का जनपद में हुआ आगमन*
*मीरापुर विधान सभा के उपचुनाव हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रसकोन का जनपद में हुआ आगमन*

मुजफ्फरनगर 25.10.2024….. अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन 16 मीरापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदय हरबंस सिंह ब्रसकोन दिनांक 24/10/24 को जनपद में पहुंचे।मा०प्रेक्षक महोदय का मोबाइल न0- 9528473578 है, उनके जनसामान्य से मिलने का स्थान – कक्ष संख्या-1 निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर एवं मिलने का समय – प्रातः 10ः00 बजे से प्रात 11ः00 बजे तक रहेगा।