मुजफ्फरनगर
*थाना छपार पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 18 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 107 लीटर अवैध शराब का किया गया निस्तारण*
*थाना छपार पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 18 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 107 लीटर अवैध शराब का किया गया निस्तारण*

जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे लम्बित माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा थाना प्रभारी छपार विकास यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 30.09.2024 को थाना छपार पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आबकारी अधिनियम के 18 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 107 लीटर अवैध शराब का गड्ढ़ा खुदवाकर, दबाकर निस्तारण कराया गया।
*निस्तारित माल का विवरण-*
✅ कुल 107 लीटर अवैध शराब (18 अभियोगों से सम्बन्धित)
*उपस्थित अधिकारीगण-*
*1.* क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव, मुजफ्फरनगर।
*2.* थाना प्रभारी छपार विकास यादव, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0मौ0 389 खजान सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*