राष्ट्रीय
*सबसे सस्ता और खुशहाल उत्तर प्रदेश का यह शहर, जहां ₹20 में मिल जाती है खाने की थाली*
*सबसे सस्ता और खुशहाल उत्तर प्रदेश का यह शहर, जहां ₹20 में मिल जाती है खाने की थाली*

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में खाने का खर्च काफ़ी सस्ता है. यहां खाने की प्लेट कहीं हज़ार रुपये की है, तो कहीं 20 रुपये की भी.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के फ़र्रुखाबाद शहर में भी सस्ता खाना मिलता है. यहां पर चौहान ‘दी स्पेशल फ़ूड भंडार’ नाम के एक स्टॉल पर 30 रुपये में भरपेट भोजन मिल जाता है. इस स्टॉल पर पनीर, राइस, तंदूरी मक्खन वाली रोटी, छोले और भटूरे के साथ सलाद भी मिलता है. इस स्टॉल पर परमार्थ का काम भी किया जाता है. यहां पर मेहनत करने वाले और निर्धन लोगों को भूख लगने पर भोजन कराया जाता है.